Watch: फैन ने पूछा RCB में आ जाओ, तो रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा हिंट; वीडियो ने मचाई खलबली
Rohit Sharma RCB: रोहित शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन उनसे RCB में आने की गुहार लगा रहा है. देखिए रोहित का रिएक्शन कैसा रहा.
![Watch: फैन ने पूछा RCB में आ जाओ, तो रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा हिंट; वीडियो ने मचाई खलबली rohit sharma rcb mein aa jao na yar video viral ahead ipl 2025 mega auction fan requests rohit to leave mi Watch: फैन ने पूछा RCB में आ जाओ, तो रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा हिंट; वीडियो ने मचाई खलबली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/f927414af48a37437516cd8dea1383fe1729386388502975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma RCB Fan Viral Video: बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा एक दिलचस्प घटना के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन रोहित से RCB में आने की गुहार लगा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित ने पहली पारी में सिर्फ 2 रन, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी.
रोहित शर्मा का वायरल वीडियो चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद लिया गया था. रोहित मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी एक फैन ने उनसे पूछा कि वो IPL 2025 के लिए किस टीम में जाने वाले हैं. रोहित ने जवाब में पूछा कि वो फैन उन्हें किस टीम में भेजना चाहता है. उसके बाद जो फैन का रिएक्शन आया, उसने इंटरनेट पर सासनी फैला दी है. उस फैन ने कहा, "भाई, RCB में आ जाओ न यार." रोहित शर्मा बिना कुछ कहे वहां से चले गए.
Izzat se bol pic.twitter.com/KHbWvkZYbS
— poetvanity (@PoetVanity__) October 19, 2024
क्या रोहित शर्मा को रिटेन करेगी MI?
BCCI ने कुछ दिन पहले ही अपनी रिटेंशन पॉलिसी जारी की थी, जिसके तहत कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और उसके अलावा एक प्लेयर पर राइट टू मैच (RTM) कार्ड भी खेल सकती है. टीम अपने अनुसार रिटेन और RTM किए गए प्लेयर्स की संख्या में अदला-बदली कर सकती है. अब सभी IPL टीमों को 31 अक्टूबर तक BCCI को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है.
इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पूर्व रोहित शर्मा, सूर्यकुमार, यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन कर सकती है. यह भी बताते चलें कि पिछले सीजन रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या के कंधों पर कप्तानी का भार डाल दिया गया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने डिफेंड किए 183 रन, आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)