एक्सप्लोरर
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में दो शतक जड़ने के बाद रोहित करियर की सर्वश्रेष्ठ पायदान पर
रोहित के सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान बरकरार रखा है.
एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. रोहित ताजा टेस्ट रैंकिंग में 36 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
सीमित ओवरों के क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने वाले रोहित विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे, जहां उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रनों की पारी खेली. इसके लिए रोहित को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला था.
रोहित के सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. मयंक ने पहली पारी में 215 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी, जिसके दम पर वह अब 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने और रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की थी.
भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान बरकरार रखा है. हालांकि वह जनवरी 2018 के बाद पहली बार 900 अंक से नीचे खिसक गए हैं. गेंदबाजों की सूची में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फिर से शीर्ष-10 में लौट आए हैं. उन्होंने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया था.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 710 अंकों के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion