Rohit Sharma Reaction: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी.


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?


रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे लिए रिजल्ट शानदार रहा. हम लंबे वक्त बाद खेल रहे थे, लेकिन आपके अंदर क्रिकेट हमेशा रहता है. हम यहां तकरीबन 1 सप्ताह पहले आए, हम जो रिजल्ट चाहते थे, वो हमारी टीम को मिला. इसके अलावा रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के शतक पर अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने कहा कि ऋषभ पंत बेहद मुश्किल वक्त से निकले हैं. लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने आप को तैयार किया, वह काबिलेतारीफ है, उसे देखना शानदार अनुभव है.


'ऋषभ पंत को टेस्ट फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद...'


रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि उन्होंने आईपीएल से वापसी की. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया. अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में शतक बनाया. ऋषभ पंत को टेस्ट फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद है. चेन्नई की मुश्किल विकेट पर उन्होंने वक्त लिया, श्रेय उन्हें जाता है, उन्होंने आते ही अपनी छाप छोड़ी. रोहित शर्मा ने कहा कि इस बात से हमें ज्यादा मतलब नहीं है कि हालात कैसे हैं... हम अपनी क्रिकेट खेलना चाहते हैं. इस बात में कोई शक नहीं कि पिछले कुछ सालों में हमने अच्छी क्रिकेट खेली है. इसका क्रेडिट हमारे खिलाड़ियों को जाता है.


'आप रवि अश्विन को गेम से बाहर नहीं रख सकते...'


इसके अलावा रोहित शर्मा ने चेन्नई की पिच पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा ने कहा कि लाल मिट्टी की विकेट हमेशा गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. लेकिन अगर आप बल्लेबाज हैं तो आपको धेर्य दिखाना होगा. इस पिच पर हमारे खिलाड़ियों ने खासा धेर्य दिखाया. हमारे खिलाड़ियों ने दबाव के वक्त अच्छा खेला. खासकर, रवि अश्विन ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. रोहित शर्मा कहते हैं कि रवि अश्विन हमारे लिए गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में योगदान देते रहे हैं. उन्होंने ऐसा कई बार किया है. आप इस खिलाड़ी को खेल से बाहर नहीं रख सकते. पिछले दिनों रवि अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था.


ये भी पढ़ें-


Hardik Pandya Test Cricket: हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में होगी वापसी? इस सीरीज से रेड बॉल फॉर्मेट में होगा कमबैक


AUS vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार इतने वनडे जीतकर रच दिया इतिहास