IND vs NZ: 'यह मेरे करियर का...', न्यूजीलैंड सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान
IND vs NZ 3rd Test: रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम की लचर प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं, मैं जानता हूं हमारी टीम अपना बेस्ट नहीं दे सकी. यह मेरे करियर का सबसे निम्नतम बिंदु है.
Rohit Sharma Reaction: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार चुकी है. न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही है. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बयान आया है. रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम की लचर प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं, मैं जानता हूं हमारी टीम अपना बेस्ट नहीं दे सकी. यह मेरे करियर का सबसे निम्नतम बिंदु है. इस शर्मनाक हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने कहा कि इस हार को भुलाना आसान नहीं है. टेस्ट सीरीज हारना बहुत आसान नहीं है.
रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह की हार से निकलने में आपको वक्त लगता है. हम पूरी सीरीज में अपना बेस्ट नहीं दे सके, लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार क्रिकेट खेला. हमने इस सीरीज में कई गलतियां की. भारतीय कप्तान ने कहा कि पहले दोनों टेस्ट की पहली पारी में हम अच्छा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. अगर हम पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब होते तो रिजल्ट शायद अलग होगा. हालांकि, तीसरे टेस्ट में हमारी टीम को बढ़त जरूर मिली, साथ ही टार्गेट को हासिल किया जा सकता था, लेकिन हम नाकाम रहे.
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम एक टीम के तौर पर विफल रहे. अगर आप इस तरह के टार्गेट का पीछा करते हैं तो आपको रन बनाने होंगे. बताते चलें कि तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हरा दिया. इस तरह कीवी टीम ने भारतीय सरजमीं पर 3-0 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम महज 121 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए. इससे पहले पहली पारी में एजाज पटेल ने 5 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने टेस्ट में 11 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: मुबंई टेस्ट में ऋषभ पंत के साथ हुई बेईमानी? तो सोशल मीडिया पर फैंस ने यूं निकाली भड़ास