(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: आज हमारा पूरा मुल्क... टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विक्ट्री परेड पर क्या-क्या कहा?
Rohit Sharma: गुरूवार शाम भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने ओपन बस विक्ट्री परेड की. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत तकरीबन सारे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मेंबर नजर आए.
Indian Cricket Team Victory Parade: गुरूवार को वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया वतन लौटी. इससे पहले खराब मौसम के चलते भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बराबाडोस में फंसे थे. बारबाडोस से भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को चार्टर फ्लाइट से लाया गया. इस चार्टर फ्लाइट ने गुरूवार सुबह तकरीबन 6 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. इसके बाद भारतीय फैंस ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल आईटीसी मौर्या गए. साथ ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संग बात की.
'टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीतना अलग अहसास था, उस वक्त...'
वहीं, इसके बाद गुरूवार शाम भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने ओपन बस विक्ट्री परेड की. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत तकरीबन सारे खिलाड़ी दिखे. मुंबई की सड़कों पर भाड़ी भीड़ के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खुशी का इजहार किया. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा समेत भारतीय खिलाड़ियों का वीडियो जारी किया है. रोहित शर्मा कह रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीतना अलग अहसास था, उस वक्त हमारी विक्ट्री परेड दोपहर में हुई थी, आज शाम में हो रही है.
When the nation jumped with joy and celebrated with their heroes 🇮🇳❤️#TeamIndia Captain @ImRo45 shares his feeling of being part of the majestic victory parade 🥳#T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/wVmU9nhT9f
— BCCI (@BCCI) July 5, 2024
'यह वर्ल्ड कप कई मायनों में बेहद खास है. आप मेरे...'
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 मेरा पहला वर्ल्ड था, लेकिन इस बार कप्तान के तौर पर खेल रहा था. यह मेरे लिए अलग अहसास है, इस बार मैंने टीम को लीड किया, यह वर्ल्ड कप कई मायनों में बेहद खास है. आप मेरे आसपास लोगों का जोश देख सकते हैं, यह सारी कहानी बयां करने के लिए काफी है, साथ ही हमारे देश के लिए यह बेहद खास लम्हा है. मैं काफी खुश हूं कि हमने जो उपलब्धि हासिल की, हमारा पूरा मुल्क है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup के बाद ओलंपिक में लहराएगा तिरंगा? राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी से किया प्रॉमिस!