IND vs NZ: कोहली हुए आउट तो टूट गया रोहित शर्मा का दिल, वायरल हो रहा रिएक्शन
Virat Kohli: विराट कोहली को अंपायर ने कैच आउट करार दिया. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन रिव्यू में साफ हो गया कि गेंद बल्ले को छूकर गई है.
Rohit Sharma Reaction On Virat Kohli Dismissal: बैंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए. विराट कोहली ने आउट होने से पहले 70 रनों की शानदार पारी खेली. पूर्व भारतीय कप्तान ने सरफराज खान के साथ 136 रनों की साझेदारी की, लेकिन तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर विराट कोहली पवैलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और फैंस का दिल टूट गया, लेकिन विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स और कीवी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर विकेटकीपर ने विराट कोहली का कैच पकड़ा.
विराट कोहली को अंपायर ने कैच आउट करार दिया. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन रिव्यू में साफ हो गया कि ग्लेन फिलिप्स की गेंद विराट कोहली के बैट को छूकर विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई. इसके बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. वहीं, भारतीय ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूट गया. रोहित शर्मा का चेहरा और रिएक्शन देखने लायक था. वह बेहद निराश नजर आ रहे थे. अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
The reactions of Captain Rohit Sharma when Virat Kohli got out on last ball. 💔 pic.twitter.com/P43YwQTZOb
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 18, 2024
भारत का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 3 विकेट पर 231 रन है. इस वक्त भारत पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है. इससे पहले तीसरे दिन रचिन रवीन्द्र ने शतक बनाया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार वापसी की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. विराट कोहली दिन की आखिरी गेंद पर पवैलियन लौटे. अब तक न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. अजाज पटेल को 2 कामयाबी मिली है. जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: रोहित के बाद कोहली-सरफराज की फिफ्टी, भारत का पलटवार, ऐसा रहा तीसरा दिन