Watch: सरफराज खान के आउट होने से टूट गया रोहित शर्मा का दिल, रोने लगे भारतीय कप्तान? वीडियो वायरल
Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कहा जा रहा है कि वह सरफराज खान के आउट होने के बाद रोने लगे.
Rohit Sharma Reaction On Sarfaraz Khan Wicket: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. वह एडिलेड में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट से पहले कैनबरा में पिंक बॉल से दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेला. इसी मैच के दौरान रोहित शर्मा का एक रिएक्शन वायरल हुआ, जिसमें कहा जा रहा है कि वह सरफराज खान के आउट होने पर रोने लगे. तो आइए जानते हैं कि भारतीय कप्तान के इस रिएक्शन की सच्चाई क्या है.
वॉर्म अप मैच में भारतीय पारी के 44वें ओवर के दौरान रोहित शर्मा ने क्रीज पर मौजूद सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर को बड़े शॉट्स खेलने का इशारा किया. हालांकि सरफराज तीन गेंद के बाद ही विकेटकीपर को कैच दे बैठे. आउट होने के बाद सरफराज कंफ्यूज दिखाई दिए.
सरफराज के आउट होते ही कैमरा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरफ गया. जैसे ही सरफराज आउट हुए, वैसे ही रोहित ने अपना मुंह झुकाकर हाथ से कवर कर लिया. भारतीय कप्तान के इस रिएक्शन से कॉमेंटेटर भी हैरान हो गए. एक कॉमेंटेटर ने रोहित का रिएक्शन देखकर कहा, "क्या वह रो रहे हैं या हंस रहे हैं? मुझे लग रहा है हंस रहे हैं."
— The Game Changer (@TheGame_26) December 1, 2024
एडिलेड टेस्ट में गिल और रोहित शर्मा की होगी वापसी
बता दें कि रोहित शर्मा भारत से ऑस्ट्रेलिया आ चुके हैं और शुभमन गिल अपने अंगूठे की चोट से रिकवर हो चुके हैं. गिल ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में 50 रन बनाए. हालांकि हिटमैन फ्लॉप नजर आए. वह सिर्फ 03 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
06 दिसंबर से शुरू होगा एडिलेड टेस्ट
बता दें कि एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत 06 दिसंबर से होगी. यह डे-नाइट टेस्ट होगा. भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी.
ये भी पढ़ें...
अजिंक्य रहाणे होंगे KKR के अगले कप्तान? IPL 2025 से पहले आया बड़ा अपडेट