Rohit Sharma Reaction Virat Kohli Catch: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन दो विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए थे. चौथे क्रम पर विराट कोहली बैटिंग करने आए तो पहली ही गेंद पर उनके खिलाफ कैच की अपील हुई. यह कैच विवादित रहा, लेकिन इस पर कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
कैसे और क्यों हुआ विवाद
यह मामला है भारतीय पारी के 8वें ओवर का जब स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने यशस्वी जायसवाल का विकेट लिया था, उससे अगली ही गेंद पर बॉल विराट कोहली के बैट का किनारा लेकर स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास चली गई. गेंद काफी नीची थी, इसलिए स्मिथ ने अपने अपना बैलेंस बिगड़ने के कारण गेंद को हाथ से हवा में उछाल दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम सेलिब्रेट करने लगी थी, लेकिन ग्राउंड अंपायर इससे संतुष्ट नहीं थे.
ग्राउंड अंपायर ने टीवी रिव्यू का इशारा किया, वहां रिप्ले में पाया गया कि शुरुआत में गेंद स्टीव स्मिथ के हाथों में फंस गई थी. मगर इसी बीच गेंद का हल्का भाग घास से टच हो गया था. इसी आधार पर थर्ड अंपायर ने कोहली को नॉट-आउट करार दिया था. दूसरी ओर स्मिथ सिर हिलाते हुए नजर आए.
रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल
स्कॉट बोलैंड ने ऑफ-स्टंप की लाइन में शॉर्ट गेंद फेंकी थी, जिसे कोहली ने छाती की हाइट से खेलने का प्रयास किया. इसी प्रयास के दौरान जैसे ही गेड स्लिप की दिशा में गई तो ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा अपनी कुर्सी से खड़े हो गए. इसके लिए रोहित की जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी सराहना करते हुए कह रहे हैं कि एक अच्छा कप्तान ऐसा ही होता है जो ड्रेसिंग रूम में बैठकर भी टीम के हित के बारे में सोच रहा हो.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाहर होने पर जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन, दे डाला बहुत बड़ा बयान