Rohit Sharma PC: वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहली बार मीडिया के सामने आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी. दरअसल, मंगलवार से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें सेंचुरियन में आमने-सामने होगी. बहरहाल, इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान ने बताया कि टेस्ट सीरीज में रणनीति क्या होने वाली है.
'अगर हम जीतने में कामयाब रहे तो वास्तव...'
रोहित शर्मा ने कहा मैं वास्तव में नहीं जानता कि वर्ल्ड कप फाइनल हार की भरपाई साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज जीतकर की जा सकती है या नहीं... क्योंकि वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड है. आप वास्तव में दोनों की तुलना नहीं कर सकते. हालांकि, भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का अपना इतिहास रहा है. मसलन, अगर हम जीतने में कामयाब रहे तो वास्तव में खुशी होगी. इतना मेहनत किया तो कुछ बड़ा हमको चाहिए. हम सब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना चाहते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि हम टेस्ट सीरीज जीतने में जरूर कामयाब रहेंगे.
'अगर ईमानदारी से कहूं तो वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद...'
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल पर कहा कि इस तरह की हार आसान नहीं है, लेकिन आपके करियर में सारी चीजें चलती रहती हैं. इस तरह की हार के बाद आपको उबरने में वक्त लगता है. अगर ईमानदारी से कहूं तो वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद लोगों का काफी साथ मिला. फैंस ने मोटिवेट किया कि मैं उस हार को भुलाकर फिर अपना काम शुरू करूं. तकरीबन 36 दिन पहले टीम इंडिया का वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पहली बार रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए.
ये भी पढ़ें-