Watch: रोहित शर्मा ने बिना कुछ कहे उतार दी ऑस्ट्रेलिया की इज्जत! देखें वायरल वीडियो
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े थे.
Rohit Sharma Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया. भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित शर्मा ने कंगारूओं को हराने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'हमें जो करना था, वो हमने कर दिया, अब ऑस्ट्रेलिया...'
जब रोहित शर्मा से ऑस्ट्रेलिया के बारे में पूछा गया तो भारतीय कप्तान ने कहा कि हमें जो करना था.. वो हमने कर दिया, अब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में नहीं है. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे सभी जर्नलिस्ट अपनी हंसी नहीं रोक सके. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Rohit Sharma said "One big takeaway from last match is there is no more Australian cricket team in this wc" 😭 pic.twitter.com/QD5xIuPLtW
— ` (@arrestpandya) June 26, 2024
बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का विजय अभियान बदस्तूर जारी है. टीम इंडिया ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड को हराकर किया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया. अब भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की चुनौती है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. भारत और इंग्लैंड के बीच जीतने वाली टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-