Rohit Sharma Reaction On IND vs BAN: एशिया कप सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. इस हार के भारतीय बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठे. दरअसल, रविवार को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार ने टीम की मुश्किलों में इजाफा कर दिया. वहीं, इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा? बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी.


बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा...


रोहित शर्मा ने कहा कि हम श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले अपने कुछ खिलाड़ियों को वक्त देना चाहते थे. हालांकि, हम इस मुकाबले से कोई समझौता नहीं करना चाहते थे. हमने इस मुकाबले में उन खिलाड़ियों को आजमाया, जो संभवतः वर्ल्ड कप में खेलेंगे. उन्होंने कहा कि अक्ष पटेल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. हालांकि, वह गेम फिनिश करने में नाकाम रहे. लेकिन उन्होंने दिखाया कि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं.


बांग्लादेश के गेंदबाजों को क्रेडिट मिलना चाहिए- रोहित शर्मा


रोहित शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश के गेंदबाजों को क्रेडिट मिलना चाहिए. हालांकि, शुभमन गिल का शतक शानदार था. भारतीय कप्तान ने कहा कि शुभमन गिल अपनी लय प्राप्त कर चुके हैं. वह भलीभांति जानते हैं कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है... उन्होंने कहा कि आप पिछले कुछ सालों में शुभमन गिल का फॉर्म देख लें, खासकर नई गेंद से काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की मेहनत की खूब तारीफ की. 


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ हार ने भारतीय बल्लेबाजी की पोल खोली, वर्ल्ड कप की तैयारी पर उठे सवाल


Shubman Gill Century: शुभमन गिल का बांग्लादेश के खिलाफ आया शानदार शतक, इस साल वनडे में पूरे किए हजार रन