Rohit Sharma On IND vs AUS, WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अपने नाम कर लिया है. कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले भारत को 209 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों ढ़ेर हो गई. बहरहाल, इस हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम से कहां चूक हुई?


'जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, क्रेडिट उन्हें जाता है'


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने टॉस जीतकर शानदार शुरूआत की. उस हालात में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. खासकर, हमारे गेंदबाजों ने पहले सेशन में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन इसके बाद हमने कुछ खराब गेंदे डाली. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, क्रेडिट उन्हें जाता है. खासकर, ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की पार्टनरशिप ने मैच का रूख बदल दिया.


'हम जानते थे कि यहां से वापसी करना आसान नहीं है, लेकिन...'


रोहित शर्मा ने कहा कि पहली पारी के बाद हम जानते थे कि यहां से वापसी करना आसान नहीं है, लेकिन हमने आखिरी तक लड़ाई लड़ी. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि पिछले 4 सालों में हमने 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला, मेरा मानना है कि यह बड़ी उपलब्धि है. बहरहाल, हमारी टीम को लंबा रास्ता तय करना है... लेकिन पिछले 2 सालों में हमने जो किया, आप वह क्रेडिट नहीं छीन सकते. हमारी टीम के खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया, लेकिन बदकिस्मती से हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल नहीं जीत सके. मैं फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने हमारे लिए हर विकेट और रन के बाद चीयर किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS Final Prize Money: फाइनल में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पर पैसों की बारिश, हार के बावजूद भारत को मिले करोड़ों