Rohit Sharma Injury Update: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महज 5 गेंद खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उनकी पीठ की मांसपेशियों में अचानक खिंचाव आने के बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा था. मैच के बाद उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दी.


रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरी बॉडी ओके है. हमारे अगले मुकाबले में अभी कुछ दिन का गैप है. उम्मीद है तब तक यह पूरी तरह ठीक हो जानी चाहिए.' बता दें कि मंगलवार को हुए मुकाबले में रोहित शानदार लय में नजर आ रहे थे. वह 5 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे थे. अपनी इस छोटी सी पारी में वह एक चौका और एक छक्का भी जड़ चुके थे.


विंडीज टीम के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम विजय रही. इस मैच में भारतीय टीम को 165 रन का लक्ष्य मिला. सूर्यकुमार यादव ने यहां 44 गेंद पर ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम को 7 विकेट से एक आसान जीत हासिल हुई. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने लक्ष्य का पीछा बेहद सफाई से किया. जब आप इसे बाहर से देख रहे थे तो लगा होगा कि हमारे बल्लेबाजों ने बिना ज्यादा रिस्क लिए इस मैच को जीत लिया. सूर्यकुमार ने श्रेयस के साथ अच्छी साझेदारी की. जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते हैं तो कुछ भी हो सकता है. पिच से गेंदबाजों को अच्छी मदद थी, ऐसे में यहां यह टारगेट आसान नहीं था. '


सीरीज में 2-1 से आगे हुआ भारत
भारतीय टीम 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में अब 2-1 से आगे हो चुकी है. टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता था. इसके बाद दूसरे मैच में उसे रोमांचक हार झेलनी पड़ी थी. अब तीसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया सीरीज को जीतने के भी करीब पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें..


CWG 2022 Men's Long Jump: श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस ने लगाई लंबी छलांग, फाइनल में पहुंचे दोनों भारतीय खिलाड़ी


Asia Cup 2022 Schedule: लंबे इंतजार के बाद सामने आया एशिया कप का पूरा शेड्यूल, 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत