IND vs ENG 2nd ODI: रोहित शर्मा ने बताए हार के चार कारण, टॉप ऑर्डर की फ्लॉप बल्लेबाजी पर यूं निकाली भड़ास
IND vs ENG: भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली.
Rohit Sharma on Lord's ODI: लॉर्ड्स में गुरुवार को हुए वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) को एकतरफा हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड (England) ने भारतीय टीम को 100 रन से शिकस्त दी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया महज 146 रन पर ही सिमट गई. भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा थोड़े हताश नजर आए. उन्होंने बल्लेबाजी, कैच ड्रॉप करना, गेंदबाजों की मददगार पिच और मोईन अली और डेविड विली की साझेदारी को टीम इंडिया की हार का कारण बताया.
रोहित शर्मा बोले, 'हमने गेंदबाजी बहुत अच्छी की लेकिन मोईन अली और डेविड विली ने बीच में इंग्लैंड के लिए अच्छी साझेदारी की. हालांकि इसके बावजूद टारगेट आसानी से हासिल किया जा सकता था लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच पाए. कुल मिलाकर गेंदबाजी शानदार रही लेकिन हम बल्लेबाजी में अच्छा नहीं कर पाए.' रोहित ने यह भी कहा कि हमें यह समझना होगा कि टॉप ऑर्डर में से किसी एक बल्लेबाज को हर हाल में देर तक पिच पर खड़ा रहना पड़ेगा.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने पर रोहित कहते हैं, 'मुझे लगा था कि वक्त के साथ-साथ पिच थोड़ी बेहतर होगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पूरे वक्त गेंदबाजों को यहां मदद मिलती रही.' डेविड विली का कैच छूटने पर रोहित ने कहा, 'अगर आप मैच जीतना चाहते हो तो आपको कैच पकड़ने होंगे.'
लॉर्ड्स में 100 रन से हारा भारत
इस मैच में भारत (Team India) ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड (England) को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही और 102 रन तक आते-आते टीम के पांच विकेट गिर गए. यहां से लियाम लिविंगस्टोन (33), मोईन अली (47) और डेविड विली (41) ने टीम को संभाला और ढाई सौ के करीब पहुंचाया. 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की भी शुरुआत खराब रही और 31 रन तक भारत के टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. यहां से मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारियां जरूर कीं लेकिन यह नाकाफी रहीं. भारत ने यह मैच 100 रन से गंवाया. इंग्लिश बॉलर रीस टॉपली ने 6 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें..
Sourav Ganguly ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, बताया लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट