Rohit Sharma on India Defeat: एशिया कप (Asia Cup) में बुधवार को हुए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका (Sri Lanka) के हाथों 6 विकेट से शिकस्त मिली. इसी के साथ टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है. ऐसे में इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद हताश नजर आए. उन्होंने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि अब वह यह अच्छे तरीके से समझ चुके हैं कि टीम कॉम्बिनेशन को लेकर क्या कुछ करना है.


रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने 10-15 रन कम बनाए. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को यह सीखने की जरूरत है कि उन्हें क्या करने की जरूरत है और किस परिस्थिति में किस तरह का शॉट सिलेक्शन किया जाना चाहिए. हमारी टीम लंबे समय से अच्छा कर रही थी. इस तरह की हार हमें बेहतर बनने के लिए सीखने में मदद करेगी.'


रोहित शर्मा ने इस दौरान अपने स्पिनर्स को भी सराहा. उन्होंने कहा, 'जिस तरह की शुरुआत श्रीलंका ने की थी, उसके बाद गेंदबाजों ने अच्छी मेहनत की. स्पिनर्स आए और बेहद आक्रामक अंदाज में गेंदबाजी की.' रोहित ने तेज गेंदबाज अर्शदीप की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'आखिरी ओवर में जिस तरह से अर्शदीप ने गेंदबाजी की उसके लिए हमें उन्हें श्रेय देना चाहिए.


टीम कॉम्बिनेशन पर रोहित ने कही खास बात
रोहित ने कहा, 'आवेश ठीक नहीं हो पाए थे. वह अभी भी थोड़े बीमार हैं. जब हम यहां आ रहे थे तो हम अपनी टीम में चार तेज गेंदबाज को शामिल करने की सोच रहे थे लेकिन फिर आखिरी में तीन गेंदबाजों के साथ ही जाने का फैसला किया. क्योंकि हार्दिक चौथे गेंदबाज का काम कर जाते हैं. लेकिन अब हमें अपने सारे विकल्प देखने होंगे. हम हम बहुत अच्छे तरह से समझ चुके हैं कि हमें अपने टीम कॉम्बिनेशन के साथ क्या करना है.'


श्रीलंकाई ओपनर्स ने छीन लिया मैच
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 72 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद पर 34 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया. जवाब में श्रीलंकाई ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर काफी हद तक भारत से मैच छीन लिया. दोनों ओपनर्स अर्धशतक जड़ने के बाद आउट हुए. आखिरी में भानुका राजपक्षा और दसुन शनाका ने 64 रन की नाबाद साझेदारी कर श्रीलंका को इस अहम मुकाबले में जीत दिलाई.


यह भी पढ़ें...