(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: 'शुभमन, श्रेयस और यशस्वी सालों से टीम का हिस्सा हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका में...; भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान
IND vs SA 2nd Test: रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जयसवाल पिछले लंबे वक्त से जरूर खेल रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर बहुत ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है.
Rohit Sharma Reaction: सेंचुरियन टेस्ट में शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर और यशस्वी जयसवाल जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. वहीं, अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन युवा खिलाड़ियों का बचाव किया है. रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जयसवाल पिछले लंबे वक्त से जरूर खेल रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर बहुत ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप निश्चित तौर पर आत्मविश्वास से भर जाते हैं.
सेंचुरियन में टीम इंडिया को मिली थी शर्मनाक हार
भारतीय टीम को पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हराया था. वहीं, अब क्रिकेट फैंस की निगाहें दूसरे टेस्ट पर है. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट से पहले अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने कहा कि केपटाउन की पिच सेंचुरियन से काफी मेल खाती है. इन दोनों पिच में काफी समानताएं हैं.
Rohit Sharma said - "These three guys Shubman, Shreyas and Yashasvi haven't played a lot in South Africa but been part of the team for number of years. When you perform against a team like Proteas, it gives you tremendous confidence". (PTI) pic.twitter.com/iHcxEXgQUJ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 2, 2024
सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया...
ऐसा माना जा रहा है कि केपटाउन की पिच पर तेज गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती बन सकते हैं. दरअसल, इस विकेट पर घास छोड़ा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त दी थी. बहरहाल, भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें-