Rohit Sharma On Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया के सामने फाइनल में एडेन मार्करम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम होगी. दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में जरूर पहुंच गई है, लेकिन विराट कोहली का फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. वहीं, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली के खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया.


विराट कोहली के फॉर्म पर रोहित शर्मा ने क्या कहा?


दरअसल, रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बचाव किया. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली की फॉर्म के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली क्वालिटी प्लेयर हैं, कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजर सकता है, हम उनकी क्लास को समझते हैं और हम इन सभी बड़े मैच में उनके महत्व को समझते और जानते हैं. फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं रही है, जब आपने 15 साल तक क्रिकेट खेला हो तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती, वह अच्छे दिख रहे हैं, उनके इरादे वही हैं. वह शायद फाइनल के अपना सर्वश्रेष्ठ बचा कर रख रहे हैं, हम फाइनल के लिए बिल्कुल कोहली का समर्थन करेंगे.


बताते चलें कि शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया. वहीं, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी. बहरहाल, अब दोनों टीमों का आमना-सामना फाइनल में होगा. 


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: इंग्लैंड की हार का कप्तान बटलर ने किसे ठहराया जिम्मेदार? पढ़िए मैच के बाद क्या कहा


IND vs ENG: भारत ने अंग्रेजों से हिसाब किया बराबर, सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया; 10 साल बाद फाइनल में किया प्रवेश