Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब
Asia Cup 2022: एशिया कप में बुधवार को हुए भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मैच से ठीक पहले मैदान पर एक मजेदार वाकिया देखने को मिला.
![Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब Rohit Sharma reaction to Jatin Sapru leave everyone laughing just before IND vs HK match Asia Cup 2022 Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/3f3c96520bf8793a8d6831690fff436b1662026106570300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jatin Sapru and Rohit Sharma: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) से एक मजेदार वीडियो सामने आया है. यह वीडियो भारत और हॉन्ग कॉन्ग (IND vs HK) के मैच से ठीक पहले का है. इस वीडियो में टीवी एंकर जतिन सप्रू (Jatin Sapru) फैंटेसी टीम की कप्तानी को लेकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी जब वह देखते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharama) उनके नजदीक ही खड़े हैं तो वह एकदम बात पलट देते हैं. इस पर रोहित शर्मा तो मजेदार रिएक्शन देते ही हैं, उनके साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और संजय बांगर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं.
दरअसल, टॉस के बाद जब यह साफ हो जाता है कि भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या नहीं है तो जतिन सप्रू कह रहे होते हैं, 'जितने भी फैंटेसी वाले दीवाने हैं उनके लिए हार्दिक पांड्या तो चॉइस रहे ही होंगे. कैप्टनसी चॉइस रही होगी..' वह इतना कहते ही हैं और उनकी नजर रोहित शर्मा पर जाती है, जो कि कुछ ही कदम दूर खड़े होते हैं. इसके बाद जतिन एकदम अपनी बात पलटते हुए रोहित की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, 'लेकिन कैप्टन सिर्फ एक हैं.' इतना कहते ही रोहित शर्मा जतिन की ओर देखते हुए कहते हैं, 'मैं जा रहा हूं भाई' रोहित के इस रिएक्शन के बाद जतिन सप्रू के साथ खड़े पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और संजय बांगर खूब जमकर हंसते हैं.
"Mai ja rha hu bhai "😹😹
— cric.24X7 (@24x7Cric) August 31, 2022
Rohit sharma on star sports show
With @IrfanPathan nd @jatinsapru #rohitsharma #asiacup #indvhk #indvpak #india #rohit #starsports #cricket pic.twitter.com/aFXCYMnp2H
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ रोहित शर्मा टॉस हार गए थे. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे. यहां रोहित शर्मा 13 गेंद पर 21 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए थे. बाद में विराट कोहली (59) और सूर्यकुमार यादव (68) की ताबड़तोड़ पारियों ने भारत को 200 के करीब पहुंचाया था. भारत ने यह मुकाबला 40 रन से जीता था.
यह भी पढ़ें...
David Warner ने फिर जीता भारतीय फैंस का दिल, गणेश चतुर्थी पर शेयर की यह स्पेशल पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)