Rohit Sharma Record: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 63 गेंदों पर शतक जड़ इतिहास रच दिया है. इस तरह रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप मैचों में भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप मैचों में भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड का कपिल देव के नाम था. कपिल देव ने 72 गेंदों पर शतक जड़ा था, लेकिन अब रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा


यह रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप मैचों में सांतवा शतक है. इस तरह रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले भारत के लिए वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप मैचों में 6 शतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा पहली बार वर्ल्ड कप 2015 में खेले. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक बना डाले. बहरहाल, इस तरह रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे वर्ल्ड कप का सातवां शतक आया है.


कपिल देव ने बनाया था 72 गेंदों पर शतक...


इससे पहले कपिल देव ने वर्ल्ड कप 1983 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 72 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ था. यह भारत के लिए वर्ल्ड कप मैचों में सबसे तेज शतक था, लेकिन अब रोहित शर्मा ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. बहरहाल, भारत-अफगानिस्तान मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जानें तक भारतीय टीम 20 ओवर में 1 विकेट पर 164 रन बना चुकी है. भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा 70 गेंदों पर 108 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, विराट कोहली 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई, लेकिन भारत-पाक मैच से पहले होगा रंगारंग समारोह, सितारों की सजेगी महफिल


World Cup 2023: रिजवान के फिलिस्तीन समर्थित बयान पर भड़के फैंस, कहा- अगर MS Dhoni को अनुमति नहीं तो...