India vs New Zealand Rohit Sharma 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. रोहित ने 38 रनों का योगदान दिया और आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित भारतीय सरज़मीं पर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 


रोहित ने हैदराबाद वनडे में 38 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. इस तरह उन्होंने भारत में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने टीम इंडिया में कुल 125 वनडे छक्के जड़े हैं. इस मामले में धोनी दूसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 123 छक्के लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर 71 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली ने वनडे में 66 छक्के लगाए हैं. वे चौथे स्थान पर हैं. युवराज सिंह 65 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.


गौरतलब है कि विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे छक्के जड़ने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी टॉप पर हैं. उन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के जड़े हैं. क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. गेल ने 301 मैचों में 331 छक्के लगाए हैं. सनथ जयसूर्या तीसरे स्थान पर हैं. जयसूर्या ने 445 मैचों में 270 छक्के लगाए हैं. रोहित चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 239 मैचों में 265 छक्के जड़े हैं.


भारत में सबसे ज्यादा वनडे छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी -



  • रोहित शर्मा - 125

  • महेंद्र सिंह धोनी - 123

  • सचिन तेंदुलकर - 71

  • विराट कोहली - 66

  • युवराज सिंह - 65


यह भी पढ़ें : Sarfaraz Khan: 'सरफराज को टेस्ट टीम में जगह नहीं देना घरेलू क्रिकेट का अपमान' वेंकटेश प्रसाद ने सिलेक्टर्स को सुनाई खरी-खोटी