Watch: 'शांत रहो...' डलास में मिशेल स्टार्क के नारों का रोहित शर्मा ने कुछ यूं दिया जवाब, फिर लगे ठहाके
Rohit Sharma: रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते हैं. फिर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, डलास के एक इवेंट में मिशेल स्टार्क के लिए नारे लगा रहे फैंस को सीधा जवाब दिया.
![Watch: 'शांत रहो...' डलास में मिशेल स्टार्क के नारों का रोहित शर्मा ने कुछ यूं दिया जवाब, फिर लगे ठहाके Rohit Sharma Reply on Mitchell Starc Fans Chant in Dallas cricket academy launch Watch: 'शांत रहो...' डलास में मिशेल स्टार्क के नारों का रोहित शर्मा ने कुछ यूं दिया जवाब, फिर लगे ठहाके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/35e60857f7928bbd4872d09e0deaddf81721113120230854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Reply on Mitchell Starc's Fans Chant: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद रोहित शर्मा काफी आराम कर रहे हैं. वो कई इवेंट्स में शामिल हो रहे हैं. हाल ही में रोहित शर्मा विंबलडन चैंपियनशिप का लुत्फ उठाने लंदन भी गए थे. जिसकी वजह से वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित शर्मा किसी इवेंट प्रमोशन में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो का एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित मिशेल स्टार्क के एक फैन को दिलचस्प अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं.
क्यों वायरल हो रहा रोहित का यह दिलचस्प अंदाज
रोहित शर्मा अपनी फैमिली के साथ अमेरिका में हैं. हाल ही में, डलास में एक क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे रोहित के सामने कुछ फैंस ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. रोहित ने बड़े ही मजेदार अंदाज में कहा, "शांत रहो दोस्तों." रोहित का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.
Fans shouted : Mitch Starc, Mitch Starc.
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@IamHydro45_) July 14, 2024
Rohit Sharma said : Calm down guys.💀 pic.twitter.com/ga3VFARhSv
दरअसल, फैंस ने ये नारे इसलिए लगाए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित ने स्टार्क की जमकर धुनाई की थी. रोहित ने उस मैच में 29 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में है शानदार रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने 159 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. इन 159 मैचों में उन्होंने 140.9 की स्ट्राइक रेट से 3003 रन बनाए हैं. इसमें 32 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 121 रन है.
इसके अलावा रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार खेलने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक 47 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 47 मैचों में उन्होंने 133.40 की स्ट्राइक रेट से 1220 रन बनाए हैं. इसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Indian Olympic History: ओलंपिक में भारत ने कब जीता पहला मेडल? पहली बार कब लिया था हिस्सा? जानें पूरा इतिहास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)