Rohit Sharma Tweet: टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से बाहर हैं. वे नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA), बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं. इस बीच वे कुछ वक्त सोशल मीडिया पर भी बिता रहे हैं. इस खाली वक्त में जब एक फैन ने उनसे पुल शॉट को लेकर सलाह मांगी तो रोहित ने मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया.
ट्विटर पर एक फैन ने रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिखा, 'मुझे अपने पुल शॉट को परफेक्ट बनाने में आपकी मदद चाहिए. मैं इस शॉट को कंट्रोल करते वक्त पावर जनरेट नहीं कर पा रहा हूं.' इस पर रोहित ने जवाब दिया, 'चिंता नहीं करें, अगर गेंदबाज आपको शॉर्ट बॉल करे तो आप बस उसे स्लाइस कर दीजिए' अपने इस जवाब के साथ रोहित ने मुंबई इंडियंस को भी टैग करते हुए लिखा कि 'क्या कहते हैं, @mipaltan?'
रोहित के इस जवाब को एक्सप्लेन करने के लिए मुंबई इंडियंस ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रोहित शर्मा प्रेक्टिस सेशन के दौरान आहिस्ता से एक बॉल को खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ मुंबई इंडियंस ने लिखा है, 'कुछ इस तरह से आप गेंद को स्लाइस करते हैं.'
बता दें कि रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से कुछ दिन पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. इसके चलते वे प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर रहे. अब ये रिपोर्ट आ रही है कि उनकी चोज तेजी से ठीक हो रही है और वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज में वे मैदान में वापसी करेंगे.