अगले साल होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट और चयन समिति की खिलाड़ियों की फिटनेस पर नज़र बनाए हुए है. अगले साल विश्वकप के लिए टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को लगातार चल रही सीरीज़ के बीच आराम भी दिया जा रहा है.
हाल ही में कप्तान विराट कोहली को कई सीरीज़ के बीच-बीच में आराम दिया गया. जिसके वजह से शॉर्टर फॉर्मेट के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जिम्मेदारी संभाली. भारतीय टीम के अगले साल विश्वकप में रोहित शर्मा भी सबसे अहम खिलाड़ी रहने वाले हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने अब रोहित शर्मा को भी आराम देने का फैसला किया है.
अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले चार दिवसीय मैच से आराम दिया गया है. रोहित को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया ए की टीम के साथ न्यूज़ीलैंड दौरे पर भेजने का एलान किया था जिससे की वो ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयारी कर सकें. लेकिन अब इस फैसले को बदल दिया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मंगलवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. बोर्ड ने बताया कि हाल के समय में रोहित पर बढ़ते काम के बोझ के चलते उन्हें चार दिवसीय अभ्यास मैच से आराम दिया गया है.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "रोहित को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाले पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए की टीम में शामिल किया गया था. लेकिन, अब सीनियर चयन समिति और टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है."
रोहित अब शुक्रवार को भारतीय टी-20 टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे जहां टीम को 21 नवंबर को पहला टी-20 मैच खेलना है. भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद चार टेस्ट और तीन वनडे मैच भी खेलेगी.
इंडिया-ए टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, शहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, दीपक चहर, रजनीश गुरबानी, विजय शंकर, के.एस. भरत