क्या सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा लेंगे संन्यास या सीरीज के बाद होगा फैसला? रिपोर्ट में हुआ पर्दाफाश
Rohit Sharma: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरों के बीच सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि कब और कैसे उनके रिटायरमेंट पर फैसला हो सकता है.
Rohit Sharma Retirement Discussions: रोहित शर्मा की फॉर्म और कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वा ने मेलबर्न टेस्ट में भारत की दूसरी पारी से पहले कहा था कि अगर मैं सिलेक्टर होता तो रोहित शर्मा को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद बोल देता और जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के लिए कप्तान बनाता. तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने भी रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बात की. अब आई रिपोर्ट में बताया गया कि आखिर कब रोहित शर्मा पर फैसला होगा.
इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में 03 जनवरी से खेला जाएगा. इस टेस्ट में एक बार फिर रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिख सकते हैं. क्रिकबज पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित शर्मा को लेकर सीरीज के बाद ही फैसला हो सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया कि सीरीज के बीच में किसी भी तरह का फैसला होने की उम्मीद नहीं है. तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से बात कर चुके हैं, लेकिन कोई भी फैसला सीरीज के बाद ही लिया जा सकता है. आगे कहा गया जब तक रोहित शर्मा खुद से सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से हटने का फैसला नहीं करते हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा पर कब और क्या फैसला होता है.
लंबे वक्त से हैं खराब फॉर्म का शिकार
बता दें कि रोहित शर्मा लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 5 पारियों में भारतीय कप्तान के बल्ले से 31 रन निकले हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 6 पारियों में रोहित शर्मा ने सिर्फ 91 रन स्कोर किए थे. वहीं इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 42 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...