Watch: छुट्टियां मनाकर वापस लौटे रोहित शर्मा, फैमिली संग 4 करोड़ की लैम्बोर्गिनी कार में हो गए फुर्र; देखें वीडियो
Rohit Sharma Return India: भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा यूएसए में छुट्टियां मनाने गए थे. वो अब भारत वापस लौट आए हैं.
Rohit Sharma Return India After Holidays: भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा छुट्टियां मनाकर स्वदेश वापस लौट आए हैं. रिपोर्ट्स अनुसार वे यूएसए में छुट्टियां मनाने गए थे, लेकिन अब उन्हें परिवार सहित मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. रोहित के लिए अगले कुछ दिन काफी व्यस्त रहने वाले हैं क्योंकि जल्द ही उन्हें श्रीलंका के लिए रवाना होना पड़ेगा. भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी जिसमें 'हिटमैन' कप्तान के तौर पर नजर आएंगे.
वायरल वीडियो में रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समायरा शर्मा के साथ नजर आए. वे काफी जल्दबाजी में दिखे और एयरपोर्ट के बाहर खड़ी नीले रंग की लैम्बोर्गिनी उरुस गाड़ी में सवार होकर सबकी आंखों से ओझल हो गए. बता दें कि यह रोहित की ही गाड़ी है, जिसकी कीमत 4.18 करोड़ रुपये से शुरू होती है. खैर हेड कोच गौतम गंभीर और उनके साथ टी20 स्क्वाड पहले ही श्रीलंका पहुंच चुका है और टीम ने नए कोच के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.
Cutiessss Back 💕🥹🤌✨..!!#RohitSharma𓃵 #RitikaSajdeh pic.twitter.com/IHLJWh6daN
— Neha_love._.45💌 (@NehaDubey187150) July 25, 2024
यह पहला मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा मैदान में खेलते दिखेंगे. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 2-7 अगस्त तक तीन वनडे मैच खेले जाने हैं और ये तीनों मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे. रोहित के अलावा विराट कोहली भी इस वनडे सीरीज में खेलेंगे. वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है. मैदान में वापसी पर 'हिटमैन' एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं क्योंकि वो वनडे क्रिकेट में 1,000 चौके पूरे करने से केवल 6 हिट दूर हैं. उनसे पहले सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: