Rohit Sharma Dropped: विश्व क्रिकेट में ऐसे बहुत कम कप्तान रहे हैं जब किसी कप्तान ने सीरीज के बीच में खुद को टीम से ड्रॉप कर दिया हो. रोहित शर्मा इस फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी से खुद को आराम देने का फैसला लिया था. अब रोहित शर्मा ने इस राज से पर्दा उठा दिया है कि आखिर उन्होंने खुद को ड्रॉप करने का फैसला क्यों लिया. बता दें कि रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैचों में कप्तानी की, लेकिन टीम इंडिया तीनों में जीत दर्ज नहीं कर सकी थी.


सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए थे. लंच ब्रेक के समय रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने यह भी बताया कि वो अभी रिटायर नहीं हो रहे हैं. यह भी गौर करने वाली बात रही कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.


रोहित शर्मा ने क्यों खुद को किया ड्रॉप?


भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने सबकुछ साफ कर दिया है कि उन्हें किसी ने ड्रॉप नहीं किया है. रोहित ने तीखे अंदाज में कहा कि उन्होंने खुद टीम के हित में बाहर बैठने का फैसला लिया था. रोहित ने कहा, "मैंने खुद बाहर बैठने का निर्णय लिया था. मैं अभी इतना ही कहूंगा."


इरफान पठान और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू के साथ चर्चा के दौरान रोहित शर्मा ने साफ किया कि वो अच्छी फॉर्म में नहीं थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कप्तान होते हुए टीम से बाहर बैठने का फैसला आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने टीम के हित में यह फैसला लिया था. बता दें कि रोहित इस सीरीज में अब तक 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा