Rohit Sharma On Father Gurunath Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने पिता गुरूनाथ शर्मा के साथ गहरे तौर पर जुड़े हैं. रोहित शर्मा और गुरूनाथ शर्मा की बॉन्डिंग शानदार है. रोहित शर्मा को कई मौकों पर अपने पिता की तारीफ करते देखा गया है. साथ ही रोहित शर्मा के क्रिकेट सफर में गुरूनाथ शर्मा का अहम योगदान रहा है. दरअसल, गुरूनाथ शर्मा ने पैसों की कमी के बावजूद अपने बेटे रोहित शर्मा को क्रिकेट के फील्ड में आगे बढ़ाया, हर वक्त बेटे का हौंसला बढ़ाया और क्रिकेट संबंधी जरूरी समान की कमी नहीं होने दी.


'मेरे पापा ने कहा बेटा तुम अपनी जिंदगी में...'


अब रोहित शर्मा ने शिक्षक दिवस के दिन वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में रोहित शर्मा बता रहे हैं कि पिता गुरूनाथ शर्मा का उनके क्रिकेट करियर में कितना बड़ा योगदान रहा है? साथ ही उन्होंने अपने पिता की सीख को याद किया, जिसे वह आज तक फॉलो करते हैं. इस वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं कि मेरे पापा ने कहा बेटा तुम अपनी जिंदगी में जहां भी पहुंच जाओ, इस बात से कोई मतलब नहीं है, बस तुम्हें अपने अंदर का जुनून नहीं खोना है. ऐसा करो कि अपने आसपास के लोगों के लिए उदाहरण बनो.






'बेटा आज तुम जिस उम्र में हो, लोग आ रहे हैं और तुम्हें...'


रोहित शर्मा के पिता गुरूनाथ शर्मा आगे कहते हैं कि बेटा आज तुम जिस उम्र में हो, लोग आ रहे हैं और तुम्हें सलाह दे रहे हैं. लेकिन आने वाले वक्त में इस स्थिति में तुम रहोगे, यहां तुम रहोगे, तुम्हें लोगों को सलाह देना होगा. रोहित शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा चीजों को आसान रखना चाहता हूं. आपके आसपास कई चीजें हैं, जो आपका ध्यान भटका सकती है, लेकिन आपको लक्ष्य पर केन्द्रित होना होगा. यह आपके लिए जरूरी है और आपके आसपास के लोगों के लिए बेहद अहम है.


ये भी पढ़ें-


Paralympics 2024: बचपन में चलने को हुईं मोहताज, पैदा होते ही पैरों पर प्लास्टर', अब 2 मेडल जीत रच दिया इतिहास


Dinesh Karthik: कोहली-रूट बहस पर दिनेश कार्तिक ने दिया ऐसा जवाब, बंद हो गई वॉन की बोलती