रोहित की रिकॉर्ड पारी के दौरान रो पड़ी थीं रितिका, हिटमैन ने बताया- क्यों हुई थी पत्नी भावुक?
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा था. रोहित के लिए ये दोहरा शतक बेहद खास था क्योंकि उस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी.
![रोहित की रिकॉर्ड पारी के दौरान रो पड़ी थीं रितिका, हिटमैन ने बताया- क्यों हुई थी पत्नी भावुक? rohit sharma reveals wife ritika sajdeh cried during his 3rd odi double hundred open nets with mayank रोहित की रिकॉर्ड पारी के दौरान रो पड़ी थीं रितिका, हिटमैन ने बताया- क्यों हुई थी पत्नी भावुक?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/06201115/rohit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. इनमें एक रिकॉर्ड बेहद खास है जिसके आस-पास भी फिलहाल कोई नहीं है. ये है वनडे में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक का रिकॉर्ड. रोहित ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तीसरी डबल सेंचुरी ठोकी थी, लेकिन इस पारी के दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह रो पड़ी थीं. रोहित ने अब उस घटना के बारे में बताया है.
घबरा गईं थी रितिका
बीसीसीआई की वीडियो इंटरव्यू सीरीज ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ के दूसरे एपिसोड में शो होस्ट और टेस्ट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत के लिए वनडे-टी20 की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन मौजूद थे.
रोहित ने मोहाली में खेली उस पारी के बारे में बात करते हुए बताया कि इस दौरान रितिका रो पड़ी थीं और उन्होंने मैच के बाद इसके बारे में बात की थी. रोहित ने कहा, “मैंने उससे पूछा कि वो क्यों रोई? उसने कहा कि जब मैंने अपने 196वें रन के लिए डाइव लगाई तो उसे लगा शायद मेरा हाथ मुड़ गया है. इससे वो काफी भावुक हो गई थीं और परेशान हो गई थीं.”
What are the two things @ImRo45's wife has discovered about him during the lockdown and what explanation the Hitman has for it? ????????
Watch the full episode on Open nets with @mayankcricket here ???? https://t.co/DDfyKrvqCQ pic.twitter.com/snA7IDH2sI — BCCI (@BCCI) June 6, 2020">
रोहित के लिए बेहद खास थी ये पारी
इस पारी की खास बात न सिर्फ रिकॉर्ड बनाना था, बल्कि ये पारी रोहित और रितिका की शादी की सालगिरह पर आई थी. इसलिए रोहित इस पारी को अपने लिए बेहद खास बताते हैं
13 दिसंबर 2017 को मोहाली में हुए दूसरे वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस सीरीज में टीम की कप्तान कर रहे रोहित ने सिर्फ 153 गेंद में 208 रन की धुआंधार पारी खेली थी और रिकॉर्ड बनाया था.
भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 251 रन पर ढेर कर दिया था और मैच 141 रन से अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें
धवन को लेकर रोहित ने सुनाया मजेदार किस्सा, बीच मैच में गाने लगे थे गाना
Twitter पर फैली कोहली और अनुष्का के तलाक की अफवाह, #VirushkaDivorce ट्रेंड पर यूजर्स ने लिए मजे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)