Rohit Sharma Ritika Sajdeh Baby Boy: रोहित शर्मा बने दूसरी बार पिता, वाइफ रितिका ने बेटे को दिया जन्म; पर्थ टेस्ट खेल सकते हैं 'हिटमैन'
Rohit Sharma Ritika Sajdeh Baby Boy: टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं. वाइफ रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है.
Rohit Sharma Ritika Sajdeh Baby Boy: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के दूसरी बार पिता बनने की खबर कंफर्म हो चुकी है. रोहित की वाइफ रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. 15 नवंबर को रोहित के घर कान्हा ने जन्म लिया है. रोहित दूसरी बार पिता बने हैं.
रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं. बताया जा रहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. पर अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दे दी है.
लगातार अभ्यास कर रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भले ही टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, लेकिन वह मुंबई में लगातार अभ्यास कर रहे थे. ताजा रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेल सकते हैं. वह अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को कोई अभ्यास मैच नहीं खेलना है. ऐसे में रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रोहित 20 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते हैं, और पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है, लेकिन रोहित शर्मा भारत में ही रुक गए थे, क्योंकि उनकी वाइफ रितिका सजदेह प्रेग्नेंट थीं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने से पूर्व कोच गौतम गंभीर ने बताया था कि रोहित शर्मा की पहले टेस्ट में मौजूदगी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने बताया कि रोहित उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे.
मगर अब रिपोर्ट्स अनुसार पहले टेस्ट से कई दिन पहले रोहित शर्मा के घर खुशखबरी आ गई है, जिससे उनके पर्थ टेस्ट में खेलने की उम्मीद भी बढ़ गई है, लेकिन इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. रोहित शर्मा अगर पहले टेस्ट में नहीं खेले तो केएल राहुल और अभिमन्यू ईश्वरन में से कोई एक प्लेयर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता है.