Watch: रोहित शर्मा की बेटी समायरा के क्यूट डांस ने जीता सबका दिल, मम्मी रितिका ने खूब बजाई तालियां
Rohit Sharma Ritika Sajdeh: रोहित शर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में लगे हैं. इस बीच, उनकी बेटी समायरा ने मुंबई में अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Rohit Sharma Daughter Samaira Dance Video: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी रितिका सजदेह बेटी समायरा के स्कूल के एनुअल फंक्शन में शामिल हुईं. यह कार्यक्रम मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया था. हाल ही में रितिका ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया, इसके बावजूद उन्होंने इस खास दिन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
समायरा के क्यूट डांस ने लूटी महफिल
कार्यक्रम के दौरान समायरा ने अपने क्यूट डांस से सबका दिल जीत लिया. उसकी मासूमियत और आत्मविश्वास ने वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मम्मी रितिका ने समायरा की परफॉर्मेंस का खूब लुत्फ उठाया और तालियां बजाकर अपनी बेटी का हौसला बढ़ाया.
Rohit Sharma's Daughter, Samaira dance at Dhirubhai Ambani International School!!
— Rohan💫 (@rohann__18) December 19, 2024
100 likes and I will upload this full video 😁
pic.twitter.com/ogSCRruImJ
ब्लैक लुक में नजर आईं रितिका
रितिका सजदेह जैसे ही स्कूल पहुंचीं, वहां मौजूद पैपराजी के कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए. हालांकि, उन्होंने पोज देना बंद नहीं किया और सीधे अंदर चली गईं. लेकिन उनके सिंपल लुक और कॉन्फिडेंस ने सभी का दिल जीत लिया.
रितिका सजदेह ने इस इवेंट के लिए ऑल ब्लैक लुक अपनाया था. बिना किसी ग्लिट्ज़ और हैवी एक्सेसरीज के उनका लुक बेहद स्टाइलिश और सिंपल लग रहा था. रितिका अक्सर स्टेडियम में समायरा के साथ नज़र आती हैं, जहां उनकी सादगी और नेचुरल ब्यूटी लोगों को आकर्षित करती है. इस बार भी उनका स्टाइल चर्चा में रहा.
रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा इस समय टेस्ट सीरीज में अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने अब तक तीन पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं और उनका औसत 6.33 का है. रोहित चोट के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई, लेकिन उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ा.
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: ICC टूर्नामेंट्स के आयोजन से मेजबान देश को कैसे मिलता है फायदा? ऐसे होती है कमाई