Rohit Sharma Ritika Sajdeh Son Name Ahaan Meaning: 15 नवंबर 2024 को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने. उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया. इससे पहले दोनों की एक बेटी है. जिसका नाम समायरा है. अब 1 दिसंबर को रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपने बेटे का नाम शेयर किया है. इसके बाद से रितिका की ये इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है. रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने अपने बेटे का नाम 'अहान' रखा है. जो एक संस्कृत शब्द है.
खास अंदाज में हुई नाम की घोषणा
रितिका सजदेह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्रिसमस डेकोरेशन की एक तस्वीर शेयर की. इसमें शर्मा परिवार के सभी सदस्यों का क्यूट कार्टून दिखाया गया, जिसमें रोहित, रितिका, उनकी बेटी समायरा और उनके नवजात बेटे की झलक दिखाई गई. खास बात यह थी कि इस तस्वीर पर उनके बेटे का पूरा नाम 'अहान' लिखा हुआ था.
अहान का अर्थ और विशेषता
'अहान' नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है दिन, सुबह का प्रकाश या शुभ शुरुआत. इस नाम को नई शुरुआत और उगते सूरज का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा इसका एक और अर्थ भगवान विष्णु से जुड़ा है. धार्मिक दृष्टि से यह नाम बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है. अहान लड़कों के लिए एक हिंदू नाम है. यह संस्कृत शब्द "अहा" से आया है, जिसका अर्थ है "जागृत करना". अहान का अर्थ "जागृति", "चेतना" या "जागरूकता" भी होता है.
रोहित ने बेटे के जन्म पर दिया था खास संदेश
रोहित शर्मा ने अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी बेहद खास अंदाज में शेयर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनकी और रितिका की बेटी समायरा अपने छोटे भाई को गोद में लिए नजर आ रही थीं. पोस्टर पर लिखा था: "F.A.M.I.L.Y: जहां हम चार हैं."