India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 117 रन की शानदार पारी खेलकर चर्चा का विषय बन गए हैं. अपने इस प्रदर्शन के जरिए सूर्याकुमार यादव ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. इसके साथ ही सूर्याकुमार यादव की तारीफ को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.


रोहित शर्मा हमेशा से ही सूर्याकुमार यादव की बल्लेबाजी के मुरीद रहे हैं. रोहित शर्मा ने 10 साल पहले सूर्याकुमार की तारीफ करते हुए कहा था, ''चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड का समापन हो गया है. यहां कई शानदार खिलाड़ी आए. सूर्याकुमार यादव जो कि मुंबई से हैं वो भविष्य में कमाल कर सकते हैं.''


जैसे ही सूर्याकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक जड़ा वैसे ही सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल होने लगा. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 8 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं जबकि करीब 25 हजार लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है.



सूर्या के मुरीद हुए रोहित शर्मा


मैच के बाद भी रोहित शर्मा ने सूर्याकुमार यादव की जमकर तारीफ की. रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में सूर्याकुमार यादव के जैसे बल्लेबाजी करने वाला कोई और खिलाड़ी नहीं देखा है.


बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्याकुमार यादव उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2.4 ओवर में 13 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. रोहित शर्मा यादव ने यहां से मोर्चा संभाला और टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था. हालांकि दूसरे बल्लेबाजों की ओर से साथ नहीं मिलने के चलते सूर्या की यह पारी बेकार चली गई.


IND Vs ENG: खराब बल्लेबाजी करने वालों पर बरसे वीरेंद्र सहवाग, बोले- इन खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाओ