टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने करीब 10 साल तक अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया पर राज किया है. लेकिन पिछले तीन साल से विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगाने के लिए तरस रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा और वो 16 पारियों में 22 के औसत से सिर्फ 341 रन ही बना पाए.
दिग्गज कोच और रोहित शर्मा को सालों तक कोचिंग देने वाले दिनेश लाड का का मानना है कि विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. दिनेश लाड ने कहा, ''विराट कोहली के अंदर इस बुरे दौर से बाहर निकलने की पूरी क्षमता है. हर महान खिलाड़ी को ऐसे दौर से गुजरना पड़ता है. लेकिन विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी ऐसी स्थिति से बाहर निकल आते हैं.''
दिनेश लाड ने आगे कहा, ''विराट कोहली जरूर इस दौर से बाहर निकलने में कामयाब होंगे. कई बड़े खिलाड़ी बुरे दौर से गुजरे हैं. विव रिचर्डस, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर सभी खिलाड़ियों की लाइफ में बुरा दौर आया है. लेकिन वो बाहर निकलने में कामयाब रहे. मुझे उम्मीद है विराट कोहली भी कमबैक करेंगे.''
विराट के लिए अच्छा मौका है इंग्लैंड दौरा
लाड का कहना है कि विराट कोहली का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा, ''विराट कोहली की तकनीक में कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन जो भी हो रहा है उससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर दबाव बन रहा होगा. उन्हें उसका ध्यान रखने की जरूरत है. इसी वजह से विराट की बल्लेबाजी प्रभावित हुई है. मुझे विराट कोहली की बल्लेबाजी में कोई कमी नज़र नहीं आती.''
बता दें कि विराट कोहली ने लंबे समय तक टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट की दुनिया में राज किया है. विराट कोहली को हालांकि वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटा दिया गया. विराट कोहली हालांकि इंग्लैंड दौरे पर अपना खोया फॉर्म दोबारा हासिल करने की कोशिश करेंगे.
ICC Test Ranking: नंबर वन बनने के बेहद करीब पहुंचे जो रूट, विराट कोहली पर लटकी तलवार