Watch: शिखर धवन के सवाल पर रोहित शर्मा का मजेदार जवाब, कहा- आजकल प्रज्ञान ब्रॉडकास्टर...
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शिखर धवन से संबंधित सवाल का मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आजकल प्रज्ञान ब्रॉडकास्टर बन गया है, सही है... चलो अच्छी बात है.
Rohit Sharma On Pragyan Ojha: पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे खिलाड़ी 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए दावेदार जरूर हैं, लेकिन मेरा मानना है कि शिखर धवन को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिखर धवन फिलहाल टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह 50 ओवर क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं. साथ ही प्रज्ञान ओझा ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चाहते हैं कि शिखर धवन बड़े टूर्नामेटों में ओपनर हों. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी टूर्नामेटों (ICC Events) में रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करते नजर आएंगे.
'आजकल प्रज्ञान ब्रॉडकास्टर बन गया है'
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब रिपोर्टर ने पूछा कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अपने जमाने के सबसे बेहतरीन ओपनर थे, लेकिन अब शानदार दोस्त हैं, क्या आपका और शिखर धवन के प्रोफेशनल रिलेशन भी दोस्ती में बदलेंगी. बहरहाल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आजकल प्रज्ञान ब्रॉडकास्टर बन गया है. उन्होंने आगे कहा कि प्रज्ञान आज कल कमेन्ट्री करने लगा है क्या. सही है... चलो अच्छी बात है.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 29, 2022
'शिखर धवन ICC Events में भारतीय टीम का हिस्सा जरूर होंगे'
प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ओपनर के तौर पर खासा प्रभावित किया है. खासकर, आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Events) में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि शिखर धवन आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा हों. प्रज्ञान ओझा ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में अनुभव काफी अहम होता है, इसलिए शिखर धवन का रोल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उम्मीद जताई कि शिखर धवन आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा जरूर होंगे.
ये भी पढ़ें-
Commonwealth Games 2022 Day 1 Live: भारतीय खिलाड़ी दे रहे कड़ी टक्कर, देखें लाइव अपडेट
IND-W vs AUS-W Score Live: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, अर्धशतक लगाने से चूकीं शेफाली