ICC WC 2023: 'वर्ल्ड कप में रोहित का आत्मविश्वास अलग स्तर पर चला जाता' पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
Team India: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आगामी वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाला है. साल 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित का बल्ला जमकर बोला था.
Virender Sehwag On Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी अहम साबित होने वाले हैं. टीम इंडिया को 30 अगस्त से एशिया कप में हिस्सा लेना है जिसमें आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भी झलक देखने को मिल जाएगी. एशिया कप के लिए घोषित हुई 17 सदस्यीय भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी अहम साबित होने वाला है, ताकि वर्ल्ड कप से पहले उनका बल्ला उम्मीद के अनुसार बोलता हुआ दिखाई दे.
वनडे वर्ल्ड कप इस बार भारत में खेला जाना है ऐसे में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है. इसी को लेकर पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित को लेकर काफी बड़ी भविष्यवाणी अभी से कर दी है. सहवाग ने आईसीसी पर दिए अपने बयान में कहा कि वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स में रोहित का आत्मविश्वास अलग स्तर पर पहुंच जाता है.
वीरेंद्र सहवाग ने रोहित को लेकर कहा कि वर्ल्ड कप आने के साथ ही रोहित शर्मा का आत्मविश्वास बिल्कुल ही अलग स्तर पर चला जाता है. मुझे लगता है कि वह आगामी वर्ल्ड कप में काफी सारे रन बनाने के साथ जरूर एक बड़ा अंतर पैदा करेंगे.
पिछले वर्ल्ड कप में रोहित ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन
साल 2019 में जब वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था तो उसमें रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया था. रोहित ने 5 शतक उस वर्ल्ड कप में लगाने के साथ 81 के औसत से 648 रन बनाए थे. इस बार भी सभी को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है. साल 2023 में अब तक 9 मैचों में 47.88 के औसत से 383 रन अब तक बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. वहीं रोहित शर्मा का घरेलू जमीन पर 50 ओवर फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो 79 मैचों में 58.10 के औसत से 4067 रन शामिल हैं, इसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: एशिया कप से पहले विराट कोहली का पाकिस्तानी फैन संग पुराना वीडियो हुआ वायरल, देखें