T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ने आज ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 का आखिरी मैच खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने 71 रनों से बड़ी जीत हासिल की. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में खेला गया था. इस मैच के बाद ये भी साफ हो गया कि 10 नवंबर, गुरुवार को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में एक ऐसा वाक्या पेश आया, जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल, एक बच्चा मैच के बीच में रोहित शर्मा से मिलने के लिए ग्राउंड पर घुस आया. बच्चे की इस हरकत पर उसके उपर लाखों रुपए का जुर्माना लगा दिया गया.


बच्चे पर लगा करीब 6 लाख का जुर्माना


बताया जा रहा है कि बच्चा रोहित शर्मा का फैन था. बच्चे ने रोहित शर्मा ने मिलने के लिए ग्राउंड का सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और सीधा मैच के बीच ग्राउंड पर आ गया. हालांकि, बच्चा रोहित शर्मा से मैच के चलते अच्छी तरह से नहीं मिल पाया. बच्चे के लिए सुरक्षा घेरा पार करना बड़ी समस्या बन गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे पर उसकी इस हरकत के लिए करीब 11 हज़ार 95 डॉलर (करीब 6.50 लाख) का जुर्माना लगाया गया है. ये भी बताया गया कि जुर्माने की रकम को ग्राउंड के बड़े स्कोर बोर्ड पर भी दिखाया गया था.






 


वायरल हुआ वीडियो


बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा ने मिलने के बाद बच्चा भावुक हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे की आंखों में आंसू आ गए थे. वीडियो में ये भी साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही सुरक्षाकर्मी बच्चे को पकड़कर बाहर ले जाने लगते हैं, तब रोहित शर्मा सुरक्षाकर्मियों से कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं.


 


ये भी पढ़ें.....


IND vs ZIM: Rishabh Pant को प्लेइंग इलेवन में जगह देने को लेकर द्रविड़ ने दी प्रतिक्रिया, बताया मौका देना क्यों था जरूरी


Watch: भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने मैदान के अंदर घुसा युवा फैन, वीडियो वायरल