Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात, जानकर हैरान रह जाएंगे
Rohit Sharma Statement: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 368 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था.
![Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात, जानकर हैरान रह जाएंगे Rohit Sharma said a big thing about his performance in Test cricket you will be surprised to know Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात, जानकर हैरान रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/8278aae0a3b53e380b9543d4d52c50f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma on Test Cricket: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आठ पारियों में टीम की तरफ से सबबसे ज्यादा 368 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. रोहित ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इंग्लैंड दौरा मेरे लिए अच्छा था, इस आधार पर कि मैं उससे पहले टेस्ट क्रिकेट में कहां खड़ा था. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ था. मुझे पता है कि टेस्ट क्रिकेट में मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है."
रोहित ने कहा, "मैंने साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के 15-20 दिन बाद समय का सदुपयोग किया. मैं इंग्लैंड में खेलते समय उन छोटे-छोटे समायोजन और तकनीक को समझ गया था. मैंने उस दौरे पर जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं वास्तव में खुश हूं. मैं अब उस आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने और टेस्ट क्रिकेट में उस सफलता को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा."
34 वर्षीय रोहित का मानना है कि उनके लिए सीरीज समाप्त हो गई है और उन्होंने स्वीकार किया कि मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट पर कोई स्पष्टता नहीं है, जिसे भारतीय कैंप में कोरोना मामले सामने आने के कारण रद्द कर दिया गया था. रोहित ने कहा, "यह मेरे लिए और टीम के लिए व्यक्तिगत रूप से एक शानदार दौरा था. मुझे नहीं पता कि पिछले टेस्ट मैच के साथ क्या हुआ है, क्या हम इसे एकमात्र टेस्ट के रूप में खेलेंगे या सीरीज का फैसला किया जाएगा. इस पर अभी हमारे पास कोई स्पष्टता नहीं है. लेकिन मेरी नजर में हमने सीरीज 2-1 से जीत ली है. इस तरह मैं इसे देखता हूं."
फिलहाल रोहित शर्मा यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस की अगुवाई कर रहे हैं. इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. रोहित शर्मा ने कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन मुंबई की प्लेऑफ की राह आसान नजर नहीं आ रही. आईपीएल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा टी20 विश्व कप खेलेंगे. फिलहाल उनकी कोशिश है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाया जाए.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चहल को जगह ना मिलने पर हैरान हैं ये पूर्व चीफ सिलेक्टर, कही ये बड़ी बात
IPL 2021: तीन टीमें और स्पॉट एक, आईपीएल प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)