Rohit Sharma On ODI World Cup 2023: भारतीय टीम की आगामी एशिया कप को लेकर 17 सदस्यीय टीम के एलान के बाद अब सभी की नजरें 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हुई हैं. इस बार यह मेगा इवेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, ऐसे में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है. साल 2011 में जब भारतीय टीम ने आखिरी बार घर पर वर्ल्ड कप खेला था तो उस समय ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.


साल 2019 में जब पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था तो उसमें रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. रोहित ने 9 पारियों में 81 के औसत से 648 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. अब सभी को उनसे कुछ इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी है.


रोहित ने एक इवेंट के दौरान इसको लेकर कहा कि मैने साल 2019 के वर्ल्ड कप से पहले काफी अच्छी तैयारी की थी. मैं इस बार भी ऐसा ही करने की कोशिश करूंगा क्योंकि यह सब आपकी तैयारी और आत्मविश्वास पर निर्भर करता है.


हम 2019 में खिताब जीतने के काफी करीब थे


अपने बयान में रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम सभी का सपना वर्ल्ड कप जीतने का है. हम 2015 और 2019 में ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन मुझे दोनों में खेलने में काफी मजा आया. हम साल 2019 में खिताब जीतने के काफी करीब पहुंच चुके थे. एक टीम के तौर पर हमें इस बार अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना होगा. बता दें कि टीम इंडिया आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर खेलेगी.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: इस भारतीय खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते हैं मैथ्यू हैडन