IND Vs ENG: इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने माना है कि टीम इंडिया ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को मिस किया. हालांकि रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया है. रांची टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि इस सीरीज को नाम करना बेहद ही मुश्किल था. टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में जीत दर्ज कर एक मुकाबला शेष रहते हुए ही सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.
रोहित शर्मा ने कहा, ''इस सीरीज में कड़ी चुनौती देखने को मिली है. चार टेस्ट खत्म होने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस टीम पर मुझे बेहद गर्व है. हम वो करने में कामयाब रहे तो की हम करना चाहते थे. यह सीरीज युवा खिलाड़ियों की बदौलत हम जीतने में कामयाब रहे हैं. हमें यह भी मालूम चल गया है कि हम कहां हैं और कहां जाना चाहते हैं. मेरा और कोच राहुल द्रविड़ का काम यही करना था. मुझे पता था कि हम इस सीरीज के जरिए क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.''
बड़े खिलाड़ी नहीं थे हिस्सा
रोहित शर्मा ने दूसरा टेस्ट खेल रहे जुरेल को सीरीज का हीरो बताया. रोहित शर्मा ने कहा, ''जुरेल दूसरा टेस्ट खेल रहे थे. लेकिन यह लगा नहीं कि यह सिर्फ जुरेल का दूसरा टेस्ट है. पहली पारी में 90 रन बनाकर जुरेल ने अच्छी फाइट की और दूसरी पारी में भी जुरे ने प्रेशर को हैंडल किया. बड़े खिलाड़ियों को नहीं खेलना हमेशा टीम के लिए मुश्किल होता है. लेकिन टीम का फ्यूचर सही हाथों में हैं. हम आगे भी जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे. यह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है और हमें आखिरी मुकाबले में भी जीत दर्ज करनी है.''
बता दें कि विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से इस सीरीज में हिस्सा नहीं लिया. चोटिल होने की वजह से शमी और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर शानदार आगाज किया था. लेकिन भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है.