IND vs NZ: 'ईशान भी कह सकते हैं कि रांची में मैच है तो मुझे चाहिए मौका', जानें क्यों रोहित शर्मा ने दिया ये बयान
IND vs NZ 1st T20: रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह से काम नहीं चलता है, हमारे पास अपनी रणनीति होती है. हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि मौके सब खिलाड़ियों को मिलेंगे.
Rohit Sharma On Ishan Kishan: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 वनडे मैचों सीरीज में 3-0 से हराया. वहीं, अब दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी पारिवारिक वजहों से टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे हैं. बहरहाल, इन खिलाड़ियों की मौजूदगी ईशान किशन जैसे युवा चेहरों के लिए बड़े अवसर की तरह है, लेकिन रांची टी20 मैच में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी क्या? अब इस टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब दिया है.
'ईशान किशन भी कह सकते हैं कि रांची में मैच है, मुझे मौका मिले'
इंदौर वनडे मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि रजत पाटीदार लोकल प्लेयर थे, इसके अलावा आखिरी वनडे मैच का कोई महत्व नहीं था, यह डेड रबर था, लेकिन इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में रजत पाटीदार को शामिल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलना चाहिए, इस पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है. यह संभव नहीं है कि सारे खिलाड़ियों को मौके मिले. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि रजत पाटीदार को इंदौर वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता था, लेकिन ऐसे में फिर ईशान किशन भी कह सकते हैं कि रांची में मैच है, मुझे खेलने का मौका मिले, क्योंकि मैं रांची से हूं.
'सबका वक्त आएगा'
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह से काम नहीं चलता है, हमारे पास अपनी रणनीति होती है. हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि मौके सब खिलाड़ियों को मिलेंगे. हमने अपने खिलाड़ियों को कह दिया है कि सबको मौके मिलेंगे, सबका वक्त आएगा, सबको मैच खेलने का मौका मिलेगा. इस फेहरिस्त में काफी खिलाड़ी शामिल हैं. बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Babar Azam को ICC का डबल गिफ्ट, 'मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' के अलावा बने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'