IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्यों नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. पहले वनडे से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी करते हुए बुमराह को जकड़न महसूस हुई.
Rohit Sharma On Jasprit Bumrah: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. बहरहाल, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अब श्रीलंका सीरीज में नहीं खेलने पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह पर बयान दिया है. दरअसल, रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के नेट पर गेंदबाजी करते हुए जकड़न महसूस हुई.
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा?
रोहित शर्मा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी करते वक्त जकड़न महसूस हुई. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी. टीम इंडिया ने ओपनर के तौर पर शुभमन गिल पर भरोसा जताया है. दरअसल, पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में ईसान किशन ने रिकार्ड दोहरा शतक बनाया था, लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ेगा.
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह पर क्या कहा?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त से टीम का हिस्सा नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे, लेकिन वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बहरहाल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. रोहित शर्मा के मुताबिक, बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते वक्त जकड़न महसूस हुई. फिलहाल, भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है.
मंगलवार को खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच
गौरतलब है कि मंगलवार को गुवाहाटी में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का दूसरा मैच 12 जवनरी को खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के इडेन ग्रार्डेन में खेला जाएगा. इसके अलावा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के आखिरी मैच में भारत और श्रीलंका की टीमें तुरूवनंथपुरम में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें-