Rohit Sharma On Shoaib Bashir: गुरूवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. लेकिन हैदराबाद टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर नहीं खेल पाएंगे. शोएब बशीर वीजा संबंधित समस्याओं के कारण भारत नहीं आ सके. इस कारण वह पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. बहरहाल, शोएब बशीर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बयान दिया है.
'मुझे शोएब बशीर के लिए दुख है. लेकिन दुर्भाग्य से मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठा हूं'
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शोएब बशीर को वीजा नहीं मिलने पर दुख जताया. रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे शोएब बशीर के लिए दुख है. लेकिन दुर्भाग्य से मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठा हूं, जहां मैं उन्हें वीजा दिला दूं. दरअसल, हैदराबाद टेस्ट से पहले रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान भारतीय कप्तान से शोएब बशीर को वीजा नहीं मिलने पर सवाल किया गया.
क्या 12 सालों के सूखे को खत्म कर पाएंगे अंग्रेज?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड टीम भारतीय सरजमीं पर पिछले तकरीबन 12 सालों से टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है. इंग्लैंड ने भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार 2012 में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था. उस इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टर कुक थे, लेकिन इसके बाद से अंग्रजों को कामयाबी नहीं मिली. लिहाजा, बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम भारतीय सरजमीं पर 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-