टीम इंडिया के लिमिटिड ओवर्स के उपकप्तान रोहित शर्मा ने 2011 की वर्ल्ड कप टीम में जगह ना बना पाने को अपनी जिंदगी का सबसे दुखद पल बताया है. रोहित शर्मा ने गुरुवार को इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया. लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा अपने घर में हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने पीटरसन से बात की.
रोहित शर्मा ने कहा, ''2011 की वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाना मेरी जिंदगी का सबसे दुखद पल था. यह वर्ल्ड कप इंडिया में हो रहा था और इसका फाइनल मैच मेरे होम ग्राउंड पर खेला गया. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप को अपने नाम करने में भी कामयाब रही. इसलिए उसका हिस्सा नहीं बन पाना दुखी करने वाला पल था.''
रोहित शर्मा उस वक्त खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने कहा, ''यह सही है मेरी खराब फॉर्म की वजह से ही मैं टीम में जगह नहीं बना पाया. उस वक्त में अपना बेस्ट नहीं दे पा रहा था.''
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करने वाले रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस की वजह से बने हालात में सुधार होगा. रोहित शर्मा ने इसके साथ ही कहा कि हालात सुधरने के साथ आईपीएल 13 का आयोजन हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी क्या होगा किसी को नहीं मालूम.
पोंटिंग की वजह से आया बदलाव
रोहित शर्मा ने बताया है कि उनमें आए बदलाव की सबसे बड़ी वजह रिकी पोंटिंग हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस ज्वाइन करते वक्त रिकी पोंटिंग के पास टीम की कमान थी और उन्होंने बड़ा बदलाव लाया. 2013 में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली और वह अब तक टीम को चार बार आईपीएल का विजेता बना चुके हैं.
बेन स्टोक्स को आईपीएल का आयोजन होने की उम्मीद, कर रहे हैं खास तैयारी