IND vs NZ: टीम इंडिया के टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि टी-20 इंटरनेशनल मैचों के मिडिल ओवरों में जब टीम को विकेटों की जरूरत होती है तो अश्विन हमेशा एक आक्रामक विकल्प होते हैं. रोहित ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद कहा, 'वह किसी भी कप्तान के लिए हमेशा आक्रामक विकल्प होते हैं. अगर आपके पास उन जैसा गेंदबाज है तो इससे आपको बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने का मौका मिलता है.'


रोहित ने कहा, 'दुबई में हुए वर्ल्ड कप मुकाबले से टी-20 इंटरनेशनल में वापसी के बाद से ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और यह बात हम सभी बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.' रोहित ने यह भी कहा कि पिछले कई सालों से अश्विन ने टेस्ट मैचों में खुद को साबित किया है. यहां तक कि सफेद गेंद से होने वाले क्रिकेट के छोटे फार्मेट में भी उनका रिकॉर्ड बुरा नहीं है. उन्होंने दुबई और यहां दो मैचों में जिस तरह से गेंदबाजी की उससे उनकी योग्यता साबित होती है.'


अश्विन की चार साल बाद हुई थी टी-20 में वापसी
आर अश्विन को हाल ही में चार साल बाद टी-20 खेलने का मौका मिला था. उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया था. हालांकि शुरुआती 2 मुकाबलों में वे प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. इसके बाद वर्ल्ड कप के आखिरी तीन मुकाबलों और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा.


न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने चार ओवरों में 23 रन देकर दो और दूसरे मैच में 19 रन देकर एक विकेट लिया था. अक्षर पटेल के साथ मिलकर उन्होंने बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए.


यह भी पढ़ें..


IND vs NZ T20 Series: कोच द्रविड़ बोले- पैर जमीं पर रखने होंगे, न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप के तीन दिन बाद सीरीज खेलना नहीं था आसान


IND vs NZ 3rd T20: चाहर ने 2 चौकों के बाद लगाया 95 मीटर लम्बा छक्का, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख हिटमैन ने किया सैल्यूट