कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ गया है. ऐसे में लगभग डेढ़ महीने से बंद क्रिकेट मैचों के फिर से शुरू होने में और वक्त लगना तय है. फैंस की तरह की क्रिकेटर भी खेल के फिर शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा भी फिर से बैटिंग शुरू करने का बेचैनी से इंतजार कर रहे हैं.


घर में क्रिकेट खेलने के लिए जगह नहीं


पिछले कुछ दिनों में रोहित टीम इंडिया के अपने मौजूदा और पुराने साथियों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते रहे हैं. इस बीच एक टीवी शो के इंटरव्यू में बात करते हुए रोहित इस बात से निराश थे कि उनके पास घर में क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादा जगह नहीं है.


स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ चर्चा करते हुए रोहित ने कहा, "काश मेरे पास घर के अंदर क्रिकेट खेलने के लिए काफी जगह होती. लेकिन दुर्भाग्य से मुंबई में यह जगह बहुत ही अलग है और अपने अपार्टमेंट में ही रहना पड़ता है. हम उन लोगों की तरह किस्मत वाले नहीं हैं, जहां आपके पास खेलने के लिए अपनी जगह होती है."


टीम इंडिया के हिटमैन रोहित ने लॉकडाउन के बीच 30 अप्रैल को ही अपना 33वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा, " मैं जो कुछ भी थोड़ा बहुत कर सकता हूं, उसे करने की कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद है, जल्द ही जिम खुलेंगे और मैं वहां जा सकता हूं."


बड़े हिट मारने का इंतजार


रोहित ने साथ ही कहा कि वो गेंद को दूर तक मारना पसंद करते हैं और इस वक्त वो इसे मिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं बॉल को हिट करना बहुत मिस कर रहा हूं. आप सबको पता है कि मैं बॉल को बहुत दूर तक मारना पसंद करता हूं, लेकिन यहां पर जगह ज्यादा नहीं है. मैं अब बाहर जाकर और गेंद को हिट करने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता."


लॉकडाउन से पहले रोहित चोट के कारण करीब डेढ़ महीने से टीम से बाहर चल रहे थे. रोहित को न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरी टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते वो वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे.


ये भी पढ़ें


मानहानि के नोटिस पर शोएब अख्तर का पलटवार, कहा- ‘मुंहतोड़ जवाब दूंगा’