T20 World Cup 2022 Virat Kohli Rohit Sharma India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्वकप 2022 से पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. 20 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया मोहाली पहुंच गई है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहाली पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी. रोहित ने बताया कि विराट टीम इंडिया में ओपनिंग के तीसरे विकल्प के लिए हैं. वे केएल राहुल को लेकर किसी भी असमंजस की स्थिति में नहीं हैं.


रोहित ने कोहली की ओपनिंग को लेकर कहा, ''विराट कोहली हमारे तीसरे ओपनर हैं और वे कुछ मैचों में ओपनिंग करेंगे. वे पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा खेले थे. हम खुश हैं. मैं यह भी क्लियर कर देना चाहूंगा कि केएल राहुल टी20 विश्वकप में हमारे लिए ओपनिंग करेंगे.''


कोहली ने एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में 276 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे. कोहली एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे.


उन्होंने कहा, ''राहुल टीम इंडिया के बहुत ही जरूरी खिलाड़ी हैं. हम किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति में नहीं हैं. हम जानते हैं कि केएल क्वालिटी प्लेयर हैं और वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.''


गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. वहीं आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलेगी. 


यह भी पढ़ें : INDA vs NZA: India A को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज से पहले चोट की वजह से बाहर हुए नवदीप सैनी 


BCCI ने दबाव में आकर Sanju Samson को सौंपी इंडिया ए की कप्तानी, दानिश कनेरिया ने किया दावा