Rohit Sharma Stats And Records: वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने एशिया कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. खासकर, पावरप्ले ओवरों में रोहित शर्मा खूब छक्के-चौके लगाए. वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा के तूफानी बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रहा. इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के तकरीबन सारे मैचों में भारतीय टीम को तेज शुरूआत दी. वहीं, वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में 597 रन बना डाले, लेकिन खास बात ये रही कि जिस अंदाज में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की, वह काबिलेतारीफ है.


इस साल रोहित शर्मा ने बाउंड्री से बना डाले इतने रन...


आंकड़े बताते हैं कि इस साल यानि 2023 में रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में 1255 रन बनाए. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 1255 रनों में रोहित शर्मा ने 926 रन बाउंड्री से बना डाले, यानी छक्कों और चौकों से बनाए. बहरहाल, ये आंकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि रोहित शर्मा ने किस तरह अपने बल्लेबाजी अंदाज को बदला है. रोहित शर्मा पहले ओवर से ही विपक्षी गेंदबाजों को सेटल का मौका नहीं दे रहे, शुरूआत से ही वह आक्रामक रुख अपना रहे. इस कारण गेंदबाजों के लिए रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना आसान नहीं रहा है.


... लेकिन टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में रही नाकाम


वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. हालांकि, भारतीय टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से चूक गई. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. लेकिन फाइनल से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लगातार रिकॉर्ड 10 मुकाबले जीते. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Rahul Tewatia: विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है इस खिलाड़ी का बल्ला, जल्द हो सकती है टीम इंडिया में इंट्री


Mohammed Shami: लिमिडेट ओवर टीम का हिस्सा नहीं होंगे मोहम्मद शमी! लेकिन क्या टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे?