Rohit Sharma And Virat Kohli In ODI Against Pakistan: एशिया कप 2023 बेहद ही करीब आ चुका है. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा, जो भारत के लिए टूर्नामेंट में पहला और पाकिस्तान के लिए दूसरा मैच होगा. एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा अच्छी लय में दिखते हैं. 


वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाज़ 2-2 शतक लगा चुके हैं. हालांकि रोहित शर्मा ने कोहली से ज़्यादा रन बनाए हैं. रोहित शर्मा अब तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 16 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 51.4 की औसत से 720 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से इस बीच 64 चौके और 16 छक्के निकले हैं. रोहित का हाई स्कोर 140 रन रहा है. 


वहीं विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे पारियों में बल्लेबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने 48.7 की औसत से 536 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा. इसी बीच कोहली के बल्ले से 50 चौके और 5 छक्के निकले हैं.  


अब तक ऐसा रहा रोहित और कोहली का वनडे करियर 


रोहित शर्मा: मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब तक अपने करियर में 244 वनडे खेल चुके हैं. इन मैचों की 237 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 48.69 की औसत से 9837 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं. 


विराट कोहली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक 275 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचो की 265 पारियों में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: जब एशिया कप में अकेले पाकिस्तान पर भारी पड़े थे किंग कोहली, खेली थी 183 रनों की 'विराट' पारी