Rohit Sharma's Record In IND vs AUS ODI Series Decider: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (22 मार्च) खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए दोनों मैचों ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ने 1-1 मैच जीतकर सीरीज़ बराबर कर ली है. इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की नज़रें रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के निर्णायक मुकाबलों में उनका बैटिंग औसत 98.25 का रहता है. ऐसे में इस मैच में उनका बल्ला टीम इंडिया को जीत दिला सकता है. 


2013 में खेली थी ऐतिहासिक पारी, 2020 में भी दिलाई थी जीत


रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में 209 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. यह अब तक वनडे सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 57 रनों से जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में कुल 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे. उन्होंने 158 गेंदों में 132.28 के स्ट्राइक रेट रन बनाए थे. रोहित शर्मा को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. 


वहीं, 2020 में रोहित शर्मा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में शतक लगाकर टीम इंडिया को विजयी बनाया था. इस मैच में उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में टीम इंडिया ने 287 रनों का पीछ करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.  


बेंगलुरु में खेले गए थे दोनों मैच


गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दोनों निर्णायक मुकाबले बेंगलुरु में खेले थे, जहां उन्होंने अपने शतक और दोहरे शतक से टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. लेकिन इस बार का निर्णायक मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है.  


 


ये भी पढ़ें...


WPL 2023: बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना, एक मैच में भी नहीं कर पाई कमाल