नई दिल्ली: इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और खेले जा रहे दूसरे टी 20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नया इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के 35 गेंद पर लगाए सबसे तेज शतक की बराबरी कर ली. मिलर ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद पर शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया था.

12वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौके के साथ रोहित ने टी 20 करियर का दूसरा शतक लगाया. भारत की ओर से टी 20 क्रिकेट में  रोहित टी 20 आई क्रिकेट में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए.

अपनी शतकीय पारी में रोहित ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. रोहित ने अपनी तूफानी पारी आगे भी जारी रखी और दुशमंथा चामीरा की गेंद पर आउट होने से पहले 43 गेंद में 118 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में 10 छक्के लगाए जो कि भारत की तरफ से नया रिकॉर्ड है. इससे पहले युवराज सिंह ने दो अवसरों पर एक पारी में सात-सात छक्के लगाये थे जो अब तक भारतीय रिकॉर्ड था.

रोहित ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा शतक पूरा किया. इस फॉर्मेट में वह दो शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकुलम, इविन लुईस और कोलिन मुनरो ने यह उपलब्धि हासिल की है.

रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिये 165 रन जोड़े जो इस प्रारूप में भारत की तरफ से नया रिकॉर्ड है। इससे पहले का रिकार्ड रोहित और शिखर धवन के नाम पर था. उन्होंने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में 158 रन जोड़े थे.

वनडे सीरीज में लगाया था दोहरा शतक
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया था. बतौर कप्तान दोहरा शतक लगाने वाले रोहित दूसरे खिलाड़ी बने थे. रोहित ने उस पारी में 153 गेंद पर 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी. रोहित ने वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ दो दोहरे शतक लगाए हैं.   

सहवाग ने इसी मौदान पर जड़ा था दोहरा शतक
होलकर मैदान की बात करें तो इस मैदान पर पहले भी बल्लेबाजी के नए रिकॉर्ड बने हैं. बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. इसी मैदान पर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने छह साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंद पर 219 रनों की पारी खेली थी, जो उस वक्त वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर था.